इस्तांबुल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 62 हो गई। यह जानकारी डिजास्टर एंड एमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ऑफ तुर्की (एएफएडी) ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एएफएडी ने रविवार को एक लिखित बयान में बताया कि शुक्रवार को सेफिहिसार जिले में एजियन सागर में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में कुल 940 लोग घायल हो गए।
उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल में अभी भी 218 नागरिक उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका के अनुसार, पूरे प्रांत में आठ ध्वस्त इमारतों के मलबे में तलाशी और बचाव अभियान जारी है।
कोका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि अब तक मलबे के नीचे से 104 लोगों को बचाया गया है।
इजमीर के मेयर टंक सोएर के अनुसार, पूरे प्रांत में 400 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
इजमीर म्युनिसिपैलिटी ने पूरे प्रांत में कई तम्बू केंद्र स्थापित किए हैं, जो लगातार लोगों को भोजन और अन्य आपूर्ति वितरित कर रहे हैं।
मेयर ने कहा कि टेंट में रहने वालों की स्वच्छता की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ कपड़े धोने के सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/381a9XT
0 Comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....