अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो राज्यों इंडियाना और न्यू हैम्पशायर में आगे चल रहे हैं। डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन केंटुकी में आगे बताए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने फॉक्स न्यूज के हवाले से बताया है कि इंडियाना में अब तक ट्रम्प को 65.7% जबकि बाइडेन को 32.6% वोट मिले हैं। न्यू हैम्पशायर में ट्रम्प को 61.5% जबकि बाइडेन को 38.5% वोट मिल चुके हैं। ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा- देश में सब अच्छा दिखाई दे रहा है। शुक्रिया।
बाइडेन केंटुकी में 52.3% वोट हासिल कर चुके हैं। यहां ट्रम्प को 45.3% मिल चुके हैं।
मुख्य मुद्दे
कोरोनावायरस
इकोनॉमी
हेल्थ सेक्टर रिफॉर्म्स
फॉरेन पॉलिसी
नस्लवाद और पुलिस सुधार
डोनाल्ड ट्रम्प vs जो बाइडेन
टम्प 74 साल के हैं और बाइडेन उनसे 3 साल बड़े यानी 77 साल के हैं।
ट्रम्प कारोबारी से नेता बने। बाइडेन 1973 में ही सीनेटर बन गए थे।
ट्रम्प प्रोटेस्टेंट हैं। बाइडेन रोमन कैथोलिक।
ट्रम्प ने 3 जबकि बाइडेन ने 2 शादियां कीं। बाइडेन की एक पत्नी का निधन हो चुका है।
ट्रम्प के 5 और बाइडेन के 4 बच्चे हैं। एक बेटे की मौत हो चुकी है।
ट्रम्प की वेबसाइट (www.donaldjtrump.com) और बाइडेन की (www.joebiden.com) है।
आगे क्या होगा?
आज सुबह (4 नवंबर सुबह 5 बजे करीब) काउंटिंग शुरू हुई। (दो राज्यों में 13 नवंबर तक पोस्टल बैलट मिलेंगे)।
लैंडस्लाइड मार्जिन रहा तो बुधवार को ही नतीजे साफ हो सकेंगे। मार्जिन कम रहा तो मामला टल जाएगा। 10 नवंबर से 8 दिसंबर तक सर्टिफिकेशन प्रॉसेस चलेगा। यानी इलेक्टर्स के नतीजों की औपचारिक घोषणा। 14 दिसंबर को इलेक्टर्स वोटिंग करेंगे। 6 जनवरी को इनकी गिनती होगी। 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eqoy0N
https://ift.tt/38m85dp
0 Comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....