Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदीCovid-19: दुनियाभर में कोरोना का कहर बरकरार, 4.85 करोड़ हुई सं​क्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर बरकरार है। अब इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 4.85 करोड़ से ज्यादा हो गया है। वहीं 12 लाख 31 हजार 610 से अधिक लोगों की सांसें इस महामारी ने छीन लीं। बात करें दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश की तो अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां 96 लाख 04 हजार 077 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मौतों का आंकड़ा 2 लाख 34 हजार 904 पर पहुंच गया है। 

यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार शुक्रवार सुबह तक कुल मामले 4 करोड़ 85 लाख 90 हजार 825 हो गए थे और मृत्यु की संख्या 12 लाख 31 हजार 616 हो गई थी।

वहीं संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत 8,364,086 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश की मौत का आंकड़ा 124,315 हो गया है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,590,025), रूस (1,699,695), फ्रांस (1,648,989), स्पेन (1,306,316), अर्जेंटीना (1,217,028), ब्रिटेन (1,126,469), कोलम्बिया (1,117,983), मेक्सिको ( 943,630), पेरू (911,787), इटली (824,879), दक्षिण अफ्रीका (732,414), ईरान (654,936), जर्मनी (619,186), चिली (516,582), और इराक (489,571) हैं।

संक्रमण से हुई मौतों के मामले में वर्तमान में ब्राजील 161,106 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं 10,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में मेक्सिको (93,228), ब्रिटेन (48,210), इटली (40,192), फ्रांस (39,088), स्पेन (38,486), ईरान (36,985), पेरू (34,671), अर्जेंटीना (32,766), कोलंबिया (32,209), रूस (29,285), दक्षिण अफ्रीका (19,677), चिली (14,404), इंडोनेशिया (14,348), इक्वाडोर (12,730), बेल्जियम (12,331), इराक (11,175), जर्मनी (11,006), तुर्की (10,639) और कनाडा (10,432) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19: Corona has infected 4.85 crore people worldwide
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36d5m3f

Post a Comment

0 Comments