Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदीCovid-19: दुनियाभर में 5.08 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना से सं​क्रमित, 12 लाख 62 हजार से अधिक पहुंचा मौत का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) को आए हुए एक साल होने वाला है। लेकिन आज भी इसका प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। आज कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.08 करोड़ से अधिक हो गई है। जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 12 लाख 62 हजार 370 तक पहुंच गई हैं। बता दें कि पिछले साल इसी महीने की 17 तारीख को चीन के वुहान में आधिकारिक तौर पर 55 साल की महिला को कोरोना संक्रमित बताया गया था।  

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) से ​मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 5 करोड़ 08 लाख 12 हजार 345 हो गई, वहीं मौतों के आंकड़े 12 लाख से अधिक पहुंच गए।

CBI को अब पंजाब में नए केस की जांच के लिए राज्य सरकार से लेनी होगी इजाजत

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 1 करोड़ से अधिक मामले और 2 लाख 38 हजार 201 मृत्यु दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत 85 लाख 53 हजार 657 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख 26 हजार 611 है।

बता दें कि दुनियाभर में कई देशों में इस महामारी ने अपने पैर पसारे हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामले वाले देशों में अमेरिका और भारत के अलावा कई देश शामिल हैं...

देश का नाम

संक्रमितों का आंकड़ा

ब्राजील

5,675,032

फ्रांस

1,856,292

रूस

1,781,997

स्पेन

1,381,218

अर्जेंटीना

1,250,499

ब्रिटेन

1,216,747

कोलंबिया

1,149,068

वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 162,628 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में कई नाम शामिल हैं...

देश का नाम

मौतों का आंकड़ा

मेक्सिको

95,027

ब्रिटेन

49,329

इटली

41,750

फ्रांस

41,049

स्पेन

39,345

ईरान

38,749

पेरू

34,879

अर्जेंटीना

33,907

कोलंबिया

32,974

रूस

30,546 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Over 5.08 crore people worldwide infected by Corona
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2JWLvhj

Post a Comment

0 Comments