डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.26 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 18 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु दर क्रमश: 82,625,514 और 1,802,560 हैं।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश अमेरिका है, जहां मामलों की कुल संख्या 19,722,442 और मौतें 341,964 हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,244,852 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 148,439 हो गई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,619,200), रूस (3,100,018), फ्रांस (2,657,624), ब्रिटेन (2,440,202), तुर्की (2,194,272), इटली (2,083,689), स्पेन (1,910,218), जर्मनी (1,719,912), कोलंबिया (1,626,461), अर्जेंटीना (1,613,928), मैक्सिको (1,401,529), पोलैंड (1,281,414), ईरान (1,218,753), यूक्रेन (1,076,880), दक्षिण अफ्रीका (1,039,161), और पेरू (1,010,496) हैं।
कोविड मौतों के मामले में वर्तमान में ब्राजील 193,875 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु वाले देश मेक्सिको (148,439), इटली (148,439), ब्रिटेन (72,657), फ्रांस (64,508), रूस (55,692), ईरान (55,095), स्पेन (50,689), अर्जेंटीना (43,163), कोलंबिया (42,909), पेरू (37,574), जर्मनी (32,665), दक्षिण अफ्रीका (28,033), पोलैंड (28,019), इंडोनेशिया (21,944) और तुर्की (20,642) हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3o28fvt
0 Comments
If any suggestion about my Blog and Blog contented then Please message me..... I want to improve my Blog contented . Jay Hind ....