Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदीGlobal Coronavirus: दुनिया में कोरोना के मामले 8 करोड़ के पार, 17 लाख से ज्यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अमेरिका, भारत, ब्राजील, ब्रिटेन समेत दुनिया के ज्यादातर देश इस संक्रमण का सामना कर रहे हैं। विश्वस्तर पर कोरोना वायरस से 8 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 17 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में अबतक 8 करोड़ 2 लाख 82 हजार 523 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। जबकि 17 लाख 56 हजार 584 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित देश अमेरिका है, जहां संक्रमण के 1 करोड़ 89 लाख 43 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3 लाख 31 हजार 754 मौतें दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद भारत 10,169,118 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 147,343 है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,448,560), रूस (2,992,123), फ्रांस (2,607,688), ब्रिटेन (2,262,735), तुर्की (2,133,373), इटली (2,038,759), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,646,240), कोलम्बिया (1,584,903), अर्जेंटीना (1,578,267), मेक्सिको (1,372,243), पोलैंड (1,253,957), ईरान (1,194,963), यूक्रेन (1,049,717) और पेरू (1,005,546) हैं।

कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान दूसरा है, यहां 190,795 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (121,837), इटली (71,620), ब्रिटेन (70,513), फ्रांस (62,694), ईरान (54,574), रूस (53,539), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,501), कोलंबिया (41,943), पेरू (37,368), जर्मनी (29,666), पोलैंड (27,061), दक्षिण अफ्रीका (26,521) और इंडोनेशिया (20,994) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Global Coronavirus cases surpassed 80 million on Saturday
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2M9Wntc

Post a Comment

0 Comments