Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदीWorldwide coronavirus: दुनिया में कोरोना से 7.98 आबादी संक्रमित, 17.4 लाख लोगों की गई जान

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस वायरस अबतक 7 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में 7 करोड़ 98 लाख 2 हजार 494 कोरोना संक्रमित है। वहीं, 17 लाख 49 हजार 995 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 18,756,230 मामलों और 330,244 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 10,146,845 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 147,092 तक पहुंच चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,448,560), रूस (2,963,290), फ्रांस (2,604,595), ब्रिटेन (2,227,947), तुर्की (2,118,255), इटली (2,028,354), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,632,736), अर्जेंटीना (1,574,707), कोलंबिया (1,574,554), मेक्सिको (1,362,564), पोलैंड (1,249,079), ईरान (1,189,203), यूक्रेन (1,041,583) और पेरू (1,003,982) हैं।

कोरोना से 190,488 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (121,837), इटली (71,359),ब्रिटेन (70,302), फ्रांस (62,548), ईरान (54,440), रूस (52,985), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,422), कोलंबिया (41,690), पेरू (37,317), जर्मनी (29,389), पोलैंड (26,992), दक्षिण अफ्रीका (26,276) और इंडोनेशिया (20,847) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Worldwide coronavirus cases exceeded 7.98 crores
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aJtoGE

Post a Comment

0 Comments