Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदीCoronavirus in Global: दुनियाभर में 12.70 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 27.8 लाख से ज्यादा ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.70 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.8 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 127,092,284 और 2,782,944 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,262,037 मामलों और 549,335 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 12,534,688 मामलों और 312,206 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,971,624), फ्रांस (4,606,185), रूस (4,469,327), ब्रिटेन (4,347,013), इटली (3,532,057), स्पेन (3,255,324), तुर्की (3,208,173), जर्मनी (2,784,652), कोलम्बिया (2,382,730), अर्जेटीना (2,308,597), पोलैंड (2,250,991) और मेक्सिको (2,224,767) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 201,429 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है। इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (161,552), ब्रिटेन (126,834), इटली (107,933), रूस (96,123), फ्रांस (94,754), जर्मनी (75,927), स्पेन (75,010), कोलम्बिया (62,955), ईरान (62,397), अर्जेंटीना (55,449), दक्षिण अफ्रीका (52,663), पोलैंड (51,884) और पेरू (51,238) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The total number of coronavirus cases worldwide has crossed 12.70 Crore
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39mHE6V

Post a Comment

0 Comments