Best Discount For You

IPL UAE 2020



#RCB बनाम #KKRलाइव आईपीएल स्कोर: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 के तीसवें स्वस्थ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सबसे आसान 85 रनों का लक्ष्य रखा है। प्रतिक्रिया में, आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर अस्सी रन बनाए।


कोलकाता के पांच बल्लेबाज दस का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कोलकाता की ओर से मोर्गन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उसी समय, आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। सिराज ने चार ओवर में पहली पारी में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। सिराज ने दो.00 की वित्तीय प्रणाली से गेंदबाजी की। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। ध्यान दें कि कोलकाता ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है।

लाइव अपडेट

विज्ञापन


10:01 PM, 21-10-2020

आठ ओवर के बाद RCB की रेटिंग 48/2

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रेटिंग 48/2। विराट कोहली 1 और गुरकीरत मान 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

09:58 PM, 21-10-2020

बैंगलोर का स्कोर सात ओवर के बाद छत्तीस / 2।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर सात ओवर के बाद छत्तीस / 2। विराट कोहली और गुरकीरत मान 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


09:56 PM, 21-10-2020

आरसीबी को 2 डी झटका, देवदत्त पडक्कल रनआउट

सातवें ओवर के भीतर आरसीबी के दो विकेट थे। ओवर की दूसरी एक गेंद पर फिंच और चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (25) रनआउट में बदल गए।

#IPL

#INDIANPREMIUMLEAGUE

#Dream11IPL

#T2020

#hoststaripL

#LIVEmatch

#IPL2020

#KKR

#RCB

#KKRvsRCB


IPL
Today Match KKR V/S MI 


 


कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग XI
बल्लेबाज: शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, निखिल नाइक
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक (कप्तान)
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी


VS

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: क्विंटन डीकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड
गेंदबाज: क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन

#IPL

#INDIANPREMIUMLEAGUE

#Dream11IPL

#T2020

#hoststaripL

 





यूएई में आइपीएल का 13वां सीजन अच्छी शुरुआत हो चुकी है । अबू धाबी और दुबई में शुरुआती तीन मैचों के बाद अब लीग का रोमांच शारजाह तक पहुंच गया है। मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होगी। चेन्नई जहां टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगी, वहीं राजस्थान की टीम पहली बार बाहर होने की कोशिश करेगी।


पहले मैच में मुंबई से मिली हार के बाद चेन्नई की हौंसले के हौसले बुलंद हैं, राजस्थान अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन को लेकर चिंतित है। ऐसी स्थिति में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित XI क्या हो सकती है।


राजस्थान रॉयल्स के संभावित एकदास


जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में राजस्थान की टीम को कई बदलावों से गुजरना पड़ सकता है। टीम को यशस्वी जायसवाल और रॉबिन उथप्पा को ओपन मिल सकता है । मध्यक्रम में संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग को खिला सकते हैं। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और टॉम करन को खतरा मिल सकता है।


बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर


विकेट कीपर: संजू सैमसन


ऑलराउंडर: महिपाल लोमरोर, रयान पराग,


गेंदबाज: जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, टॉम करन

मित्रों इस को भी देखो :  



चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित XI

प्राथमिक फिट जीतने के बाद सीएसके के क्रू में शायद ही कभी कोई वैकल्पिक हो । यहां फिर से शेन वॉटसन और मुरली विजय की शुरुआत देखी जा सकती है । अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम के अंदर रह सकते हैं। उनके अलावा गेंदबाजी के अंदर रवींद्र जडेजा, सैम करन, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी एन्गिडी को खतरा मिल सकता है।

बल्लेबाज: मुरली विजय, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू

विकेट कीपर: महेंद्र सिंह धोनी

ऑलराउंडर: केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम करन

गेंदबाज: दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, पीयूष चावला










लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर को भावी भारतीय कप्तानों के तौर पर देखा जा रहा है। कुछ समय बाद दोनों खिलाड़ी क्रमश किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे । आइपीएल में दोनों टीमों के लिए यह उनका पहला मैच होगा। मजेदार बात यह है कि दोनों टीमें अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं।

मैच कहां खेला जाएगा?

रविवार को यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच किस समय शुरू होता है?

आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब टूर्नामेंट के मैच रात आठ बजे के बजाय शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे, यानी टॉस शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा ।

यह किस चैनल पर हवा होगी?

आईपीएल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। अंग्रेजी के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसका कवरेज होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

स्टार स्पोर्ट्स के अलावा डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी, आप यहां बैठकर मोबाइल पर मैच का मजा ले सकते हैं। 

मित्रों मैच भी और याद करो  



पिच और मौसम एक्यूवेदर के अनुसार मैच के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अबू धाबी की तरह यहां भी हवा में नमी रहेगी, जिसके कारण पिच काफी धीमी होगी, उमस भरे माहौल में बल्लेबाजों को किसी चुनौती से कम होगा। टॉस जीतने वाले कप्तान को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि २०१८ के बाद से यहां आयोजित 51 T20s में पहले 25 बार बल्लेबाजी करने वाली टीम और 26 बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ।




https://worldbharthnews.blogspot.com/
Any type of Qr code required for any type of purpose like mail Qr code , Website Qr Code , Phone number Qr code , Business information Qr code , Products Qr code etc , Your wants about Qr code I fulfill Your Wants . 




कोरोना काल में क्रिकेट की वापसी, शाम 7 बजे होगा टॉस



कोरोना के डर के बीच आज से पूरी दुनिया आइपीएल में रंगने लगेगी। यह पहला मौका होगा जब बंद स्टेडियम में बिना किसी दर्शक के कोई सीजन खेला जाएगा। क्रिकेट को धर्म मानने वाले हिन्दुस्तानी को 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। 19 सितंबर से शुरू होगा ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला होगा।


मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल लाइव स्कोरः 

जब आठ टीमें अगले 53 दिनों में 60 मैचों के लिए खाली स्टेडियम में टकराएंगी तो पूरी दुनिया इस टूर्नामेंट को न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी देखेगी।

सीएसके को रैना-भज्जी की कमी खलेगी

मुंबई की टीम जहां युवाओं से भरी हुई है, वहीं धोनी की सीएसके रिटायर्ड और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है। सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चेन्नई को जहां प्लेइंग इलेवन चुनने में कुछ दिक्कत हो सकती है, वहीं मुंबई में पिछले साल से लगभग वही खिलाड़ी मैदान ले सकते हैं।

 

पहली बार 8 बजे की बजाय साढ़े सात बजे से मैच

चेन्नई पर मुंबई भारी

पिछले 12 सीजन में मुंबई-चेन्नई के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं मुंबई ने 17 और सीएसके ने 11 मैच जीते हैं। धोनी आर्मी पर रोहित ब्रिगेड की जीत का प्रतिशत 60.71 है। चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले पांच मैचों में कभी भी मुंबई इंडियंस को नहीं हरा पाई है। तीन मौके ऐसे भी रहे जब टूर्नामेंट की इन दोनों मजबूत टीमों के बीच फाइनल खेला गया। यहां भी रोहित ब्रिगेड का 2-1 वजन है।







 


मुंबई रॉयल्स के खेमे में निराशा है, जिसने पहला खिताब जीता और मुंबई इंडियंस के चार बार के सबसे अधिक चैंपियन बने। 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपने दो स्टार खिलाड़ियों के बिना ही रहेंगी। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी, वहीं राजस्थान को बेन स्टोक्स की कमी खलेगी।

आईपीएल के सबसे अधिक विकेट लेने वाले 37 वर्षीय मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। जबकि स्टोक्स अपने पिता की बीमारी के कारण क्रिकेट से दूर हैं और आईपीएल के पहले भाग में नहीं दिखेंगे।

दोनों की अनुपस्थिति निश्चित रूप से टीम को खराब करेगी। मुंबई में अब जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान को विकल्प के रूप में रखा गया है, जबकि राजस्थान स्टेक में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ के अलावा चौथे विदेशी खिलाड़ी का दिमाग होगा।

मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलना है। रोहित ने कहा कि मलिंगा की तुलना किसी से नहीं की जा सकती, वह अपने अनुभव को याद करेंगे, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जो किया है वह अविश्वसनीय है।

दूसरी ओर, बटलर और आर्चर दूसरे मैच से राजस्थान के लिए उपलब्ध होंगे और दोनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। हालाँकि, इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास के दौरान स्मिथ को चोट लगी थी। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई से भी उम्मीदें होंगी।


#IPL2020

#Cricket #News 

For free image log in : https://youtubehumbnailimage225.blogspot.com/










IPL ke 13ven seejan mein KOLKATA KNIGHT RIDERS ka pehla muqabala chaar kee chaimpiyanMumbai Indians se hoga. Yah mukaabala abudhaabee mein shaam saadhe saat baje se khela jaega. Kolakaata teem kee kamaan dinesh kaartik ke haathon mein hai. Do baar kee champion (2012 aur 2014) teem kolkata apane is seejan kee shuruaat jab chaar baar kee vijeta teem mumbee ke khilaaph karane utaregee to nishchit hee dinesh kaartik ke saamane thodee chunautee hogee. Aise mein aaie ham aapato bataate hai ki kekeaar apane saare leeg maich kab, kahaan aur kisake khilaaph khelegee. 

कोलकाता बनाम मुंबई

KOLKATA KNIGHT RIDERS  ka poora shedyool


   taareekh        samay       jagah      virodhee


 23 September 7:30 pm Abudhaabee Mumbai Indians


 26September  7:30 pm abudhaabee Sanaraijars Haidarabad


30 September 7:30 pm Dubee Rajasthan Royals


   03 October 7:30 pm  Sharjah Rajasthan Royals


 07  October three:30 pm abu dhabi Rajasthan Royals


  10  October 3:30 pm abu dhabi kings eleven punjab


   12 October 3:30 pm   Sharjah royal challengers bangalore


16  October 7:30 pm abu dhabi Mumbai Indians


 18 October three:30 pm abudhaabee sanaraijars Haidarabad


  21 October 7:30 pm abu dhabi Royal Challengers Bangalore


24  October three:30 pm abu dhabi dillee kaipitals


    26 October 7:30 pm sharjah kings eleven punjab


29  October 7:30 pm dubee Chennai super kings


01 November 7:30 pm dubai  Rajasthan royals

 

Team ah Dinesh karthik (kaptaan va upa kaptaan), shivan maavee, sandeep vaariyar, kuladeep yaadav, iyon morgan, pait kamins, hairee garne (baahar), suneel naren, nikhil naayak, em siddhaarth, aandre rasel, lokee phargyoosan, prasiddh krshna, shubhaman gil, neeteesh raana, siddhesh laad, kamalesh naagarakotee, rinkoo sinh, varun chakravartee, tom baintan, kris green, raahul tripaathee.





Post a Comment

0 Comments