Best Discount For You

दैनिक भास्कर हिंदी पाक में 16 से अधिक शिक्षण संस्थान बंद

इस्लामाबाद, 18 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोविड -19 महामारी के बीच स्वास्थ्य दिशानिर्देशों या स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण पिछले 24 घंटों में करीब 16 और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। यह जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बंद किए गए 16 में से 13 संस्थान खैबर-पख्तूनख्वा में और बाकी तीन सिंध में हैं।

एनसीओसी के अनुसार, इससे एक दिन पहले भी करीब 22 शिक्षण संस्थानों को इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया था।

कोविड -19 वायरस के प्रकोप के कारण मार्च में बंद होने के बाद मंगलवार को शिक्षण संस्थानों को फिर से खोला गया।

कराची में बुधवार को कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को सूत्रों ने बताया कि पहला मामला आईबीए के कराची विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास में सामने आया।

प्रभावित छात्र हाल ही में इस्लामाबाद से विश्वविद्यालय में आया था और अन्य छात्रों के साथ कक्षाएं ले रहा था।

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि स्कूलों के फिर से शुरू होने के एक दिन बाद, खैबर-पख्तूनख्वा में एक सरकारी स्कूल के करीब आठ शिक्षकों का टेस्ट पॉजिटिव आया था।

एमएनएस/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
More than 16 educational institutions closed in Pak
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2FEhuAM

Post a Comment

0 Comments